November 8, 2025

ट्रैफिक पुलिस को सीपीआर प्रशिक्षण, दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाएंगे

CPR training for traffic police will save lives of accident victims

सोनीपत: रैडक्रॉस शाखा ने हैबीटेट क्लब में ट्रैफिक पुलिसकर्मी सीपीआर कार्यशाला में।

सोनीपत। सोनीपत में रैडक्रॉस शाखा ने हैबीटेट क्लब में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए उन्नत प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देश पर यह प्रशिक्षण सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू हुआ, जिसमें 50 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए।

पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं ट्रैफिक नरेंद्र कादयान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में जिला प्रशिक्षण अधिकारी संजय कुमार और फर्स्ट एड लेक्चरर नीरज ने प्रोजेक्टर की मदद से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ट्रॉमा केयर, रक्तस्राव नियंत्रण, वायुमार्ग प्रबंधन, सीपीआर तथा फ्रैक्चर स्थिरीकरण जैसे महत्वपूर्ण मॉड्यूल शामिल किए गए। परिदृश्य-आधारित अभ्यास से पुलिसकर्मियों को वास्तविक स्थितियों में शांत रहकर चोटों का आकलन और प्रारंभिक देखभाल करने की क्षमता विकसित की गई।

प्रशिक्षकों ने बताया कि दुर्घटना के बाद प्रथम कुछ मिनटों में सही सहायता जीवन रक्षा कर सकती है। पुलिसकर्मी प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता होने से उन्हें सदमे प्रबंधन, सिर एवं रीढ़ की चोटों में सावधानी जैसे कौशल में निपुण होना जरूरी है। सीडीआई उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और पुलिस फार्मेसी अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित सभी प्रतिभागियों ने व्यावहारिक प्रदर्शनों में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने कहा कि यह प्रशिक्षण घायलों की स्थिति सुधारने के साथ जिले की आपात प्रणाली को मजबूत बनाएगा। कार्यशाला लगातार जारी है, जिससे ट्रैफिक पुलिस दुर्घटना पीड़ितों की प्रभावी मदद कर सकेगी।




About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *