November 9, 2025

डीयू छात्रा पर एसिड अटैक निकला झूठा, पिता ने रची थी साजिश

Acid attack on DU student turns out to be a hoax, father had hatched the conspiracy

छात्रा ने कहा था कि कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों ने उस पर एसिड अटैक किया था।

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला झूठा निकला है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि छात्रा के पिता अकील खान ने ही तीन युवकों को फंसाने के लिए झूठी कहानी रची थी। एसिड नहीं, बल्कि टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया गया था। मामला पुराने विवाद और रेप केस की रंजिश से जुड़ा पाया गया है।

पिता ने कबूली साजिश
दिल्ली पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने माना कि उसने अपनी बेटी से झूठा एसिड अटैक करवाया ताकि तीन युवकों — जितेंद्र, ईशान और अरमान — को फंसाया जा सके। पुलिस के अनुसार, यह पूरा प्लान अकील ने अपनी साख बचाने और पुरानी रंजिश निकालने के लिए बनाया था।

रेप केस से जुड़ा विवाद
जांच में सामने आया कि जितेंद्र की पत्नी ने अकील पर रेप और यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका शोषण हुआ था और निजी फोटो खींचे गए थे। इसी से नाराज होकर अकील ने जितेंद्र और उसके परिवार को फंसाने की साजिश रची।

पुलिस जांच में खुली पोल
पुलिस ने कथित घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन वहां किसी बाइक या हमलावर का कोई सबूत नहीं मिला। जितेंद्र उस समय अपनी पत्नी के साथ करोलबाग में था, जिसका लोकेशन डेटा और सीसीटीवी रिकॉर्ड से सबूत मिला। घटनास्थल से तेजाब, बोतल या किसी तरह का केमिकल नहीं मिला। बाद में जांच में पता चला कि प्रयोग किया गया पदार्थ टॉयलेट क्लीनर था।

जांच जारी
पुलिस ने कहा कि यह मामला गंभीर साजिश का है। अब अकील खान से पूछताछ जारी है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि उसने अपनी बेटी को इस षड्यंत्र में शामिल करने के लिए कैसे तैयार किया।





About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *