November 9, 2025

एसआरएम यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्र पर दिनदहाड़े हमला, सोने की चेन और नकदी लूटी

SRM University LLB student attacked in broad daylight, gold chain and cash looted

एआई से जनरेटेड फोटो।

सोनीपत। सोनीपत में एसआरएम यूनिवर्सिटी के एक एलएलबी छात्र पर कुछ युवकों ने दिनदहाड़े हमला कर लूटपाट की। आरोप है कि हमलावरों ने छात्र को बुरी तरह पीटकर सोने की चेन, एपल वॉच और नकदी छीन ली। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

रास्ते में घेरकर हमला
सेक्टर-23 निवासी रिषभ, जो एसआरएम यूनिवर्सिटी राय में एलएलबी चौथे वर्ष का छात्र है, 24 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:10 बजे कॉलेज से घर लौट रहा था। जैसे ही वह जीटी रोड पर चढ़ने लगा, दो थार गाड़ियां — एक सफेद (एच-10 एयू 0034) और एक काली — उसके सामने आकर रुकीं। छह युवक उतरकर उस पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे, जिनमें से एक के पास देसी पिस्टल भी थी। छात्र ने एक आरोपी का नाम मयंक चौहान बताया है।

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
मारपीट के दौरान युवकों ने रिषभ से सोने की चेन, एपल वॉच और करीब 12 हजार रुपये छीन लिए। घायल छात्र को उसके साथी हर्षित ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच में मल्टीपल फ्रैक्चर पाए और ऑपरेशन की सलाह दी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एसआई संदीप ने मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर थाना राई में धारा 115(2), 126(2), 191(3) और 190 बीएनएस (बीएनएस) के तहत केस दर्ज किया है। शुरुआती जांच में कुछ संदेह के बावजूद पुलिस ने लूट और हमले के पहलू पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *