November 9, 2025

हॉकी: भारत में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम हटी

Hockey: Pakistan team withdraws from Junior Hockey World Cup in India

सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अंडर-23 खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाए थे।

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप। भारत में 28 नवंबर से शुरू होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। FIH ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सूचित किया है कि उसकी टीम टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी। पाकिस्तान की जगह कौन सी टीम खेलेगी, इसका ऐलान जल्द किया जाएगा।” इस टूर्नामेंट का आयोजन चेन्नई और मदुरै में होना है। पाकिस्तान को पूल-बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था। हालांकि, अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के कारण दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

एशिया कप से भी पीछे हट चुका है पाकिस्तान
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी बड़े टूर्नामेंट से नाम वापस लिया हो। पिछले महीने बिहार के राजगीर स्टेडियम में आयोजित हॉकी एशिया कप से भी पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया था। उस समय ओमान ने भी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था, जिसके बाद बांग्लादेश और कजाकिस्तान को उनकी जगह शामिल किया गया था।

भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार
28 सितंबर को खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। लेकिन जीत के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC चेयरमैन नकवी के हाथों लेने से इनकार कर दिया था। टीम इंडिया ने यह कदम पहलगाम हमले के विरोध में उठाया था।

खिलाड़ियों के बीच भी दिखा तनाव
टूर्नामेंट के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक से इनकार कर दिया गया था। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए, लेकिन हर बार खिलाड़ियों ने औपचारिक अभिवादन से दूरी बनाए रखी। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह फैसला दोनों देशों के हॉकी संबंधों में नई दरार के रूप में देखा जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *