कैंटर में अवैध शराब की 515 पेटियां बरामद चालक फरार
कैंटर में अवैध शराब की 515 पेटियां बरामद चालक फरार
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले में पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में खरखौदा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक कैंटर बरामद किया है। चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। बरामद शराब हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत नहीं थी, जिस पर फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ ओनली लिखा हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, खरखौदा थाना पुलिस के मुख्य सिपाही बुधवार रात को अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। टीम में एचसी सुमित और एचजीएच राजेंद्र शामिल थे। पुलिस टीम गांव हलालपुर-मंडौरी कट के पास सैदपुर-नाहरा रोड पर मौजूद थी, तभी नाहरा की दिशा से लाल रंग का टाटा कैंटर आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और लगभग एक किलोमीटर आगे जाकर उसे छोड़कर फरार हो गया।
तलाशी के दौरान वाहन में स्लेटी रंग के तिरपाल के नीचे अंग्रेजी और देसी शराब की सैकड़ों पेटियां मिलीं। वाहन के केबिन से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए। पुलिस ने आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, पर संपर्क न हो पाने पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। निर्देशानुसार गाड़ी और शराब को चौकी सैदपुर में निगरानी में रखा गया।
निरीक्षण के दौरान कुल 515 पेटियां शराब की पाई गईं, जिनमें 145 पेटी अंग्रेजी शराब स्टार गोल्ड और 370 पेटी देसी शराब जन्नत मस्त संतरा शामिल थीं। दोनों ब्रांडों पर फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ ओनली अंकित था। बरामद शराब जन्नत बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, चंडीगढ़ की बताई गई। पुलिस ने नमूने लेकर उन्हें मोहरबंद किया और पूरी बरामद शराब व कैंटर को कब्जे में लिया। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
