November 9, 2025

गोहाना में 1.40 करोड़ से 17 विकास कार्यों को हरी झंडी

1.40 crore rupees worth of 17 development works cleared in Gohana

सोनीपत: कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।

सोनीपत। गोहाना में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत गोहाना विधानसभा क्षेत्र में 17 विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार से 1 करोड़ 40 लाख 25 हजार रुपये मंजूर करवाए। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 16 और नगर परिषद गोहाना के एक कार्य शामिल हैं। मंगलवार को मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिले।

नागरिकों के अनुरोध पर तैयार प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। जिला परिषद के माध्यम से ये कार्य संपन्न होंगे। प्रमुख परियोजनाएं: गांव सरगथल में कश्यप चौपाल 11.11 लाख, परशुराम पार्क 6.32 लाख; सैनीपुरा में एससी चौपाल 11.11 लाख; गामडी में लाइब्रेरी 11.11 लाख; बडौता में सैनी चौपाल 5.93 लाख; बीधल में बड़ी चौपाल 11.11 लाख; जौली में काला पाना चौपाल में कमरा-बरामदा-रसोई 5.43 लाख; सिटावली में श्मशान घाट इंटरलॉकिंग टाइल्स 6 लाख रुपये रुपये स्वीकृत किए गए हैं ।

इसके अलावा, चिटाना में सामान्य चौपाल लाकडा पाना 11.11 लाख; भटाना जाफराबाद में गुडी वाला पार्क 7.08 लाख; बागडू में वाल्मीकि चौपाल 4.44 लाख; भठगांव माल्यान में फरमाणा मार्ग से माता स्थान तक इंटरलॉकिंग गली 11.30 लाख; बडवासनी में ब्राह्मण चौपाल 8.06 लाख; महलाना में सामुदायिक भवन हाल 11.11 लाख; जुआं में ब्राह्मण चौपाल 7.03 लाख; खंदराई में एससी चौपाल 6 लाख; तथा नगर परिषद वार्ड 12 में जैन मंदिर से जैन धर्मशाला तक गली 6 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री ने 60 लाख रुपये के अतिरिक्त विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए, जिन्हें शीघ्र मंजूरी दिलवाई जाएगी। ये कदम क्षेत्रीय विकास को गति देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *