December 14, 2025

पुरानी रंजिश में युवा किसान की हत्या, पांच पर केस

Young farmer murdered over old rivalry, five booked

सोनीपत: मृतक किसान प्रदीप का फाइल फोटो।

सोनीपत। सोनीपत जिले के राणा खेड़ी में फसल की रखवाली करने गए 23 वर्षीय किसान प्रदीप की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजन पुरानी रंजिश को कारण बताते हुए गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पिता जिले सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल दल ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर भेज दिया गया।

शिकायत के अनुसार प्रदीप 8 दिसंबर की रात करीब नौ बजे खेत में बरसीन की रखवाली करने गया था। देर रात तक वापस न आने पर पिता जिले सिंह और बड़ा भाई सत्यवान उसे देखने पहुंचे। खेत के पास रास्ते में प्रदीप मृत अवस्था में मिला। परिजनों के अनुसार उसकी गर्दन और हाथ पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका पुख्ता हुई। लगभग एक माह पहले खेत में पानी देने को लेकर प्रदीप की बालकिशन, रोहताश, अशोक उर्फ शोकी, बलमत और अजय उर्फ अजु से कहासुनी हुई थी। गांव में उस समय समझौता हो गया था, पर पिता का आरोप है कि इन्हीं पांचों ने रंजिश के चलते बेटे की हत्या की है।

प्रदीप परिवार में सबसे छोटा था। दसवीं तक पढ़ाई के बाद घर पर पशुपालन कर रहा था। परिवार के पास आधा एकड़ जमीन है और वह चार भैंसों का दूध डेयरी में बेचकर गुजर-बसर करता था। वह अविवाहित था, दो बड़े भाई और तीन विवाहित बहनें हैं।

घटना की सूचना सत्यवान ने डायल 112 पर दी। इसके बाद एएसआई, हेड कांस्टेबल सोनू और सिपाही रवि मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को सुरक्षित किया। एफएसएल टीम ने निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। एएसआई ने ई-साक्ष्य वीडियोग्राफी भी कर अपलोड की।

शिकायत और हालात के आधार पर थाना बरोदा में 9 दिसंबर 2025 को हत्या का मामला दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की जांच एएसआई विनोद को सौंपी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *