December 14, 2025

हरियाणा की महिलाएं उद्यमिता में रोल मॉडल बनें: डॉ रीटा शर्मा

Women of Haryana should become role models in entrepreneurship: Dr. Rita Sharma

सोनीपत: भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ रीटा शर्मा दीप प्रज्जवलित करते हुए।

सोनीपतसहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी और समाजसेवी डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में महिला सशक्तिकरण की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने उद्यमी महिलाओं से आग्रह किया कि वे उद्यम क्षेत्र में हरियाणा की पहचान बनें और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर आगे आएं।

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय परिसर में ईएसडीपी योजना के तहत आयोजित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में डॉ रीटा शर्मा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा और महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुदेश के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बीपीएस महिला विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का स्थान नहीं, बल्कि महिला उत्थान का प्रभावी केन्द्र है, जहां से नारी शक्ति समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ने का मार्ग पाती है।

डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें उनका वास्तविक लाभ उठाने के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं का लक्ष्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि रोजगार उपलब्ध करवाने वाला बनना चाहिए। महिलाएं घर के प्रबंधन से लेकर कार्यस्थल पर दक्षता के साथ कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और निरंतर मेहनत की सलाह दी।

उन्होंने सुझाव दिया कि महिला विश्वविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएं, जिनसे केंद्र और प्रदेश सरकार की महिला आधारित योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक छात्राओं तक पहुंचे। डॉ रीटा शर्मा ने महिलाओं से कहा कि वे अपनी शिक्षा, आत्मविश्वास और परिश्रम को आधार बनाकर आगे बढ़ें, ताकि राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान और अधिक प्रभावी हो सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *