December 13, 2025

अपडेट: सोनीपत युवक आदित्य की हत्या, सांदल कलां में तनाव बढ़ा

Update: Sonipat youth Aditya murdered, tension rises in Sandal Kalan

सोनीपत: सांदल में तैनात पुलिए इनसेट में आदित्य का मिला शव

सोनीपतसोनीपत के 21 वर्षीय युवक आदित्य की किडनैपिंग और हत्या के बाद सांदल कलां गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैना किया गया है।

आदित्य 10 दिसंबर को घर से निकला था, जिसके बाद परिवार को उसके ही मोबाइल नंबर से धमकी भरा संदेश और बंधक बनाए जाने का वीडियो मिला। संदेश में हरियाणवी भाषा में कहा गया था कि कबूतर हमारे पास है, 25 लाख रुपये तैयार कर लो। परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी, पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों में रोष फूट पड़ा और लोगों ने सांदल कलां में पुरखास–खानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझाकर जाम खुलवाया। इसी के बाद सूचना मिली कि आदित्य का शव दिल्ली में मुंडका नहर क्षेत्र में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में उसे गांव लाया गया।

शव पहुंचते ही गांव में शोक और आक्रोश की स्थिति बन गई। परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया और अधिकारी लगातार परिवार को समझाने में लगे रहे। देर शाम वार्ता के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया।

घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *