रेलवे: सोनीपत-जींद मार्ग पर देश की पहली हाइड्रोजन रेल तैयार
सोनीपत: देश की पहली हाइड्रोजन रेल हरियाणा में।
सोनीपत। देश की पहली हाइड्रोजन रेल हरियाणा में जींद से सोनीपत के बीच चलने वाली है इसका किराया तय कर दिया गया है। रेलवे की तैयारी के अनुसार यह रेल आगामी गणतंत्र दिवस से पहले यात्रियों के लिए शुरू की जा सकती है। इस अत्याधुनिक रेल से सोनीपत से जींद तक का सफर पहले की तुलना में आधे समय में पूरा होगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
किराया संरचना के अनुसार जींद जंक्शन से दो स्टेशनों तक का सफर मात्र 5 रुपये में किया जा सकेगा, जबकि सोनीपत जंक्शन तक एकतरफा अधिकतम किराया 25 रुपये निर्धारित किया गया है। जींद से सोनीपत के बीच आने वाले प्रमुख स्टेशनों के लिए किराया इस प्रकार तय किया गया है। जींद सिटी 5 रुपये, पांडु-पिडारा 5 रुपये, भंभेवा 10 रुपये, गोहाना जंक्शन 15 रुपये, मोहाना 20 रुपये और सोनीपत जंक्शन 25 रुपये। यह रेल केवल छह स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वर्तमान में जींद से सोनीपत तक रेल यात्रा में दो घंटे से अधिक समय लगता है, जबकि हाइड्रोजन रेल यह दूरी लगभग एक घंटे में पूरी करेगी। रेलवे 20 और 21 जनवरी को इस रेल का अंतिम परीक्षण करने की तैयारी में है, हालांकि संचालन की अंतिम तिथि अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं की गई है। यह हाइड्रोजन रेल मेक इन इंडिया पहल का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है और हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक पर आधारित है, जिससे कार्बन उत्सर्जन शून्य रहता है। इसके साथ ही भारत हाइड्रोजन रेल चलाने वाले चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है।
रेल में दो चालक शक्ति यान और आठ यात्री डिब्बे लगाए गए हैं। सभी डिब्बे मेट्रो शैली के वातानुकूलित होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था की गई है कि सभी द्वार बंद होने के बाद ही रेल चलेगी। जींद रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही भार परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन तथा संबंधित कंपनी की रिपोर्ट पर उच्च स्तर से मंजूरी मिलने के पश्चात रेल का नियमित संचालन शुरू होगा। यात्रियों में इस नई सुविधा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
