सोनीपत: समक शाह ऋषि डेरे में 41 दिन की जलधारा तपस्या का समापन, 351 मटकों से हुआ अभिषेक
समक शाह ऋषि डेरे में 41 दिन की जलधारा तपस्या का समापन, 351 मटकों से हुआ अभिषेक
गन्नौर। गन्नौर के खुबड़ू गांव स्थित समक शाह ऋषि पवित्र स्थल पर महंत दीपक नाथ जी की 41 दिन से चल रही जलधारा तपस्या का मंगलवार को श्रद्धा और विधि-विधान के साथ समापन हुआ। तपस्या के 41वें दिन बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने 351 मटकों से महंत दीपक नाथ का अभिषेक किया। इस अवसर पर पूरा डेरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। सुबह के समय हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना करते हुए आहुतियां दी गईं। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान जनहित अभियान फाउंडेशन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें करीब 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक देवेंद्र कादियान का आयोजकों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक ने डेरा परिसर में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बने तीन शेड और चारदीवारी का उद्घाटन किया।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि बाबा समक शाह ऋषि का यह डेरा करीब 500 वर्ष से अधिक पुराना है और आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां अनेक साधु-संतों ने तपस्या की है और बाबा की समाधि के दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के साथ-साथ गांवों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है और आगे भी डेरा परिसर व क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कार्य कराए जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
