November 9, 2025

गोलियों से दहला सोनीपत: स्कार्पियो सवार हमलावरों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की

Sonipat rocked by gunfire: Father and son shot dead by Scorpio-borne assailants

सोनीपत दोहरे हत्याकांड घटना स्थल की तस्वीरे।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भयावह वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। थाना कलां के पास बाइक पर सवार पिता-पुत्र को स्कार्पियो गाड़ी में आए हमलावरों ने बेरहमी से गोलियों से भून दिया। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। मृतकों की पहचान गोपालपुर गांव निवासी धर्मवीर (50) और उनके पुत्र मोहित (25) के रूप में हुई है। दोनों पर करीब 10 से 15 गोलियां दागी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Sonipat rocked by gunfire: Father and son shot dead by Scorpio-borne assailants
सोनीपत दोहरे हत्याकांड घटना स्थल की तस्वीरे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन से चार हमलावर स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे। हमले के बाद जब वे भागने लगे तो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद आरोपी पास के गांव तुर्कपुर पहुंचे, जहां एक युवक की मोटरसाइकिल छीनकर अपने साथियों के साथ फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, सहायक पुलिस आयुक्त और अपराध जांच शाखा (सीआईए) की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर खरखौदा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी चित्रों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Sonipat rocked by gunfire: Father and son shot dead by Scorpio-borne assailants
सोनीपत दोहरे हत्याकांड घटना स्थल की तस्वीरे।

घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, किंतु प्रारंभिक जांच में पुलिस पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी की आशंका पर काम कर रही है। पुलिस की कई टीमें संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। गोपालपुर गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Sonipat rocked by gunfire: Father and son shot dead by Scorpio-borne assailants
डीसीपी नरेंद्र कादियान जानकारी देते हुए

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि वर्ष 2020 में मोहित, सागर और नितिन नामक तीन युवक घूमने गए थे। बाद में मोहित और नितिन, सागर को हरिद्वार में छोड़कर लौट आए थे। सागर की गुमशुदगी का मामला खरखौदा में दर्ज हुआ था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मोहित और नितिन ने सागर की हत्या कर शव को केएमपी मार्ग पर फेंक दिया था।

डीसीपी कादियान ने बताया कि मृतक मोहित पर हत्या का मामला दर्ज था और वह इस प्रकरण में गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका था। पहले भी उसकी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें तीन युवक गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो मालिक से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। इस प्रकरण में पांच विशेष टीमें गठित की गई हैं और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *