January 7, 2026

सोनीपत: एटलस रोड मेगा मार्ट में ताले काटकर बड़ी चोरी

Sonepat: Major theft at Atlas Road Mega Mart after breaking the locks

सोनीपत: एटलस रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट जहां चोरी की वारदात हुई।

सोनीपत। सोनीपत के एटलस रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में चोरी की वारदात हो गई है। अज्ञात चोरों ने स्टोर के पिछले गेट के ताले काटकर घी, सूखे मेवे, तेल सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। स्टोर प्रबंधन की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्टोर मैनेजर अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर स्टोर बंद किया गया था। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सहायक प्रबंधक द्वारा स्टोर खोला गया। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब कर्मचारी प्रथम तल पर सामान व्यवस्थित कर रही थी, तब घी, सूखे मेवे और तेल के रैक खाली मिले। इस पर तत्काल स्टोर के अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों को सूचना दी गई। इसके बाद पूरे स्टोर की जांच की गई तो पाया गया कि पिछले गेट पर लगे दोनों ताले किसी धारदार औजार से काटे गए थे। चोरी की पुष्टि होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटभ्वी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों के आधार पर गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author