सोनीपत: एसआई दलबीर हत्याकांड के मामले में आरोपित सुरेंद्र दो दिन के पुलिस रिमांड पर
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपित सुरेंद्र।
- – पूछताछ में सामने आया कि नाता बड़ा होने के लेकर दोनों में हुआ था विवाद
- – विवाद बढ़ने पर सुरेंद्र ने दलबीर की उसी की बैसाखी से पीट कर दी हत्या
गन्नौर। राजपुर गांव में दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत एसआइ 60 वर्षीय दिव्यांग दलबीर की हत्या के मामले में थाना बड़ी पुलिस राजपुर गांव के सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित वारदात के बाद से फरार चल रहा था। मंगलवार को आरोपित सुरेंद्र को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस पूछताछ में हत्या के कारणों का भी खुलासा हुआ है। पूछताछ में सामने आया है कि वारदात वाली रात सुरेंद्र पहले दलबीर के साथ शराब पीकर गया था, लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा वापस आया। आरोपित ने दलबीर से नया साल मनाने की बात कहते हुए फिर से शराब पी।
इसी दौरान दोनों के बीच एक दूसरे का नाता बड़ा होने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर झगड़ा हुआ और मारपीट के दौरान सुरेंद्र ने दलबीर की ही बैसाखी से दलबीर पर कई वार कर दिए, जिससे दलबीर सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस से एसआइ पद से सेवानिवृत्त होने के बाद दलबीर ने अपने मकान के साथ स्थित प्लाट में मिठाई के डिब्बे बनाने की फैक्ट्री खोल रखी थी। 31 दिंसबर की रात वह फैक्ट्री के कमरे में सोने गया था। 1 जनवरी की सुबह उसका शव कमरे में मिला। शव के पास दलबीर की टूटी हुई बैसाखी पड़ी मिली थी।
मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे। मृतक के बेटे संदीप राठी की शिकायत पर थाना बड़ी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शक के आधार पर सुरेंद्र की तलाश शुरू की तो वह गांव से फरार मिला। जिसके बाद पुलिस ने चार दिन तक सर्च अभियान चला कर आरोपित सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
