January 6, 2026

मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने पर सियासी घमासान: सरकार बोली– कोई रोक नहीं, फैसला BCCI का

Political uproar over Mustafizur Rahman playing in IPL, government says – no ban, decision of BCCI

मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 116 मैच में 177 विकेट लिए हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 में खेलने को लेकर देश में विवाद गहराता जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बीच उनके IPL में खेलने का राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विरोध हो रहा है। हालांकि, भारत सरकार और खेल मंत्रालय ने इस मुद्दे पर स्थिति साफ करते हुए कहा है कि भारत की स्पोर्ट्स पॉलिसी में बांग्लादेशी खिलाड़ियों या बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की रोक केवल पाकिस्तान की टीम और उसके खिलाड़ियों पर लागू है। ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान IPL खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला पूरी तरह BCCI के अधिकार क्षेत्र में आता है, न कि सरकार के।

सरकार और BCCI का रुख साफ
खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि IPL एक निजी लीग है और इसमें विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करता है। सरकार की ओर से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने से रोकने संबंधी कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। इसी तरह BCCI के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी IANS से कहा कि यह मामला बोर्ड के हाथ में भी सीमित है, क्योंकि सरकार की तरफ से किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जब तक आधिकारिक आदेश नहीं आता, तब तक किसी खिलाड़ी को रोका नहीं जा सकता।

बांग्लादेश में हिंसा बना विरोध की वजह
मुस्तफिजुर रहमान के विरोध की सबसे बड़ी वजह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हालिया हिंसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 13 दिनों में वहां 3 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। इसी पृष्ठभूमि में कुछ राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने की अनुमति देने के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा।

शिवसेना नेताओं का तीखा हमला
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान से मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने की अपील की है। निरुपम का कहना है कि जब देशभर में बांग्लादेश को लेकर गुस्सा है, तब वहां के खिलाड़ी को टीम में रखना गलत संदेश देता है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारतीय धरती पर IPL खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

देवकीनंदन ठाकुर की मांग
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना असंवेदनशीलता दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि KKR मैनेजमेंट रहमान को टीम से निकाले और माफी के तौर पर 9.2 करोड़ रुपये, जो खिलाड़ी को दिए जा रहे हैं, उन्हें पीड़ित हिंदू परिवारों को सौंपे जाएं।

भाजपा नेता संगीत सोम का बयान
भाजपा नेता संगीत सोम ने भी शाहरुख खान और KKR पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान का खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश का खिलाड़ी कैसे खेल सकता है। सोम ने आरोप लगाया कि ऐसे फैसले देश के साथ गद्दारी जैसे हैं और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

KKR ने 9.2 करोड़ में खरीदा रहमान
मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए IPL मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वे IPL इतिहास में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 3 मैच खेले थे और 4 विकेट झटके थे।

रहमान का करियर और गेंदबाजी की खासियत
मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्लोअर गेंदों और कटर्स के लिए जाने जाते हैं। 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रहमान ने उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। चोटों से जूझने के बावजूद वे बांग्लादेश की सीमित ओवरों की टीम के अहम गेंदबाज रहे हैं।

सितंबर में भारत का बांग्लादेश दौरा
इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरान 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। BCB के मुताबिक, भारतीय टीम 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी, जबकि मुकाबले 1 सितंबर से शुरू होंगे।

About The Author