December 14, 2025

पीएम मोदी बोले-फालतू पेपरवर्क खत्म होगा, नागरिकों को दरवाजे पर मिलेगी सर्विस

PM Modi said unnecessary paperwork will end, citizens will get doorstep services.

पीएम मोदी को माला पहनाते हुए NDA संसदीय दल के नेता।

नई दिल्ली। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में मंगलवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए पुराने फालतू पेपरवर्क और 30-40 पेज वाले फॉर्म का कल्चर खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि नागरिकों को हर सेवा उनके दरवाजे पर मिले और बार-बार डेटा जमा करने की जरूरत न पड़े।

पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी कानून आम लोगों के लिए परेशानी का कारण नहीं बनना चाहिए। नियम और कानून लोगों की सहूलियत बढ़ाने के लिए होते हैं, उन्हें कठिनाई देने के लिए नहीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुधार सिर्फ अर्थव्यवस्था में नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में किए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार की भी तारीफ की और उन्हें बिहार जीत का शिल्पकार बताया।

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि सरकार ने नागरिकों पर भरोसा करते हुए सेल्फ-सर्टिफिकेशन की व्यवस्था लागू की, जो पिछले 10 सालों से बिना किसी गलत इस्तेमाल के सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लाइफ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों ही उनकी सरकार की प्राथमिकताएं हैं। देश अब ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ के चरण में है जहां सुधार तेजी और स्पष्ट नीयत से किए जा रहे हैं। ये सुधार पूरी तरह नागरिक-केंद्रित हैं और इनका मकसद लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को दूर करना है, ताकि वे अपनी क्षमता के साथ आगे बढ़ सकें।

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को NDA सांसदों के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इस डिनर का उद्देश्य सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल और संसद सत्र के दौरान साझा रणनीति तय करना है। इसमें सरकार के विधायी एजेंडे और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *