January 8, 2026

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन में चोरी, हमला और अवैध हथियार मामलों में कार्रवाई

Operation Hotspot Domination cracks down on theft, assault and illegal weapons cases

सोनीपत: अलग अलग मामलों गिरफ्तार युवक।

सोनीपतसोनीपत पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत जिले में अपराध पर सख्त शिकंजा कसते हुए अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, जानलेवा हमले और अवैध हथियार तस्करी से जुड़े मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया।

जिले की अपराध इकाई गन्नौर की पुलिस टीम ने दो युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दशहरा मैदान के समीप दोनों युवकों को काबू किया। पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की होना सामने आया। इस संबंध में थाना गन्नौर में पहले से दर्ज अभियोग की पुष्टि हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

वहीं थाना कुंडली क्षेत्र में युवक पर सूंआ से जानलेवा हमला करने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर दर्ज मामले में अनुसंधान के दौरान आरोपी की पहचान कर उसे काबू किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर हमला किया गया था, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर निर्धारित अवधि के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इसके अलावा अपराध इकाई सेक्टर-3 सोनीपत की पुलिस टीम ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में एक आरोपी को देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मनौली क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्तौल बरामद हुई। इस संबंध में थाना कुंडली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोनीपत पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

About The Author