January 6, 2026

हर्ष छिक्कारा: ग्रेप नियम उल्लंघन पर नगर निगम ने इन्फ्लुएंसर हर्ष का फॉर्म हाउस सील किया

Municipal Corporation seals influencer Harsh's farmhouse for violating GRAP rules

सोनीपत: नगर निगम द्वारा मकान को सील करने के साथ चस्पा किया गया नोटिस।

सोनीपतसोनीपत में सोशल मीडिया में चर्चित हर्ष छिक्कारा के नवनिर्मित फॉर्म हाउस को नगर निगम ने शुक्रवार को सील कर दिया है। यह कार्रवाई महलाना रोड स्थित खेतों के बीच बनाए जा रहे महलनुमा फॉर्म हाउस में प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखने के आरोप में की गई। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रेप-तीन के नियम लागू हैं, जिनके अंतर्गत निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण रोक है।

नगर निगम को शुक्रवार को शिकायत मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर निगम की टीम शाम के समय मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में पाया गया कि प्रशासनिक रोक के बावजूद निर्माण गतिविधियां चल रही थीं। इस पर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फॉर्म हाउस को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों ने भवन योजना सहित निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक अनुमतियों के दस्तावेज मांगे, लेकिन मौके पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध माना जाता है।

नगर निगम द्वारा सीलिंग आदेश के साथ ही भवन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यह निर्माण बिना स्वीकृत भवन योजना के किया गया । आदेश में संबंधित व्यक्ति को सील किए गए भवन में प्रवेश न करने, किसी भी प्रकार की गतिविधि न चलाने और सील से छेड़छाड़ न करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

नगर निगम प्रशासन ने बताया कि यदि संबंधित व्यक्ति के पास किसी प्रकार की वैध अनुमति या दस्तावेज हैं तो उन्हें मंगलवार तक निगम कार्यालय में प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। फिलहाल सीलिंग का मुख्य कारण ग्रेप-तीन नियमों का उल्लंघन बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हर्ष छिक्कारा के खिलाफ आयुर्वेदिक दवाइयों के भ्रामक और मानकविहीन प्रचार को लेकर मामला दर्ज हो चुका है। आयुष विभाग की संयुक्त टीम ने उस प्रकरण में छापेमारी कर जांच भी की थी। इन मामलों के चलते प्रशासन की निगरानी और सख्त होने की संभावना जताई जा रही है।

About The Author