सोनीपत में नाबालिग पर दुपहिया वाहन चढा जानलेवा हमला, आरोपी फरार
सोनीप:त नीचे गिरे हुए किशोर पर दुपहिया वाहन चढाते हुए, इनसेट में घायल युवक सीसीटीवी फूटेज से।
सोनीपत। सोनीपत में पुरानी रंजिश के चलते एक नाबालिग पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर उसे मरा समझ लिया और मौके से भाग गया। घायल युवक गौरव को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 27 अक्टूबर को मामला दर्ज कर लिया है।
बस अड्डे के पास धानक बस्ती निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर की रात वह दोस्त के जन्मदिन से लौट रहा था। रात करीब एक बजे कोट मोहल्ला निवासी अजय नागर ने पुरानी रंजिश के चलते उसे रास्ते में रोक लिया। पहले गाली-गलौज की और फिर कड़े जैसे हथियार से चेहरे पर वार किया। जब वह जमीन पर गिर गया तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर बाइक चढ़ा दी और भाग गया। थोड़ी देर बाद लौटकर यह देखने आया कि वह जिंदा है या नहीं, फिर लात मारकर फरार हो गया।
गौरव के मामा हरीश कुमार ने बताया कि आरोपी ने उसके भांजे को मारने के इरादे से दो बार बाइक चढ़ाई। वह परिवार का इकलौता बेटा है, पिता की मृत्यु पहले ही सड़क हादसे में हो चुकी थी। उसकी बीमार मां का सहारा वही है। गौरव दशमी के बाद पढ़ाई छोड़कर बस अड्डे के पास मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख रहा था और मां की दवाइयों का खर्च भी वही उठाता था।
सूचना पर पुराना शहर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक शिवमुनि मौके पर पहुंचे। मेडिकल रिपोर्ट में सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें पाई गईं। गौरव ने पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी है। पुलिस ने आरोपी अजय नागर के खिलाफ मामला दर्ज कर एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
