सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान सामूहिक गोलीबारी, एक हमलावर समेत 10 की मौत, कई घायल
मरीजों को एम्बुलेंस में ले जाया गया।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हनुक्का त्योहार मना रहे लोगों के बीच दो हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस सामूहिक गोलीकांड में एक हमलावर समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही न्यू साउथ वेल्स पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेराबंदी में ले लिया गया। गोलीबारी के दौरान कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे बीच पर मौजूद सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यहूदी समुदाय के लोग हनुक्का पर्व के आयोजन के लिए बॉन्डी बीच पर एकत्र हुए थे, तभी दो हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सिडनी मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, पुलिस कार्रवाई में एक हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों हमलावरों को काबू में लेने के लिए जवाबी फायरिंग की। इसके अलावा घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यहूदियों पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावरों में से एक की पहचान नवीद अकरम के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। नवीद की उम्र 24 साल है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीच पर भगदड़ का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है। वीडियो में लोग रेत पर दौड़ते हुए नजर आते हैं और पृष्ठभूमि में गोलियों की आवाजें तथा पुलिस सायरन सुनाई देते हैं। कुछ अन्य वीडियो में काले कपड़े पहने दो युवक राइफल जैसे हथियारों से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके में एक्सक्लूजन जोन लागू कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे बॉन्डी बीच और आसपास के क्षेत्रों से दूर रहें। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि डोवर हाइट्स में किसी अन्य घटना की सूचना नहीं है और अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की गई है। न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस के अनुसार, अब तक 16 घायलों को सिडनी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक बच्चा और एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं।
घटना के बाद मेलबर्न में आयोजित होने वाला हनुक्का फेस्टिवल रद्द कर दिया गया है। यहूदी बोर्ड ऑफ डेप्युटीज ने सुरक्षा हालात को देखते हुए समुदाय के लोगों से घरों में रहने और सभी कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आम नागरिक अपनी जान जोखिम में डालकर हथियारबंद हमलावर को दबोचता और उसकी राइफल छीनता नजर आ रहा है। इस बहादुरी को कई लोगों की जान बचाने वाला कदम बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
