December 14, 2025

गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी का बीमा 31 दिसंबर तक: उपायुक्त

Insurance of wheat, mustard, barley, gram and sunflower till December 31: Deputy Commissioner

सोनीपत: उपायुक्त सुशील सारवान।

सोनीपतसोनीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2025-26 सीजन की फसलों का बीमा एक दिसंबर से शुरू हो गया है। किसानों के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए अधिकृत बीमा कंपनी को जिम्मेदारी दी है, ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि रबी 2025-26 में गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी को बीमित फसलों में शामिल किया गया है। किसान इन फसलों का बीमा निर्धारित समय में करवा सकते हैं। बीमा करवाने के लिए किसान आधार पत्र, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड या जमाबंदी, बुआई प्रमाण पत्र और मेरी फसल मेरा ब्योरा के साथ नजदीकी बैंक या जन सेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं। योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।

ऋणी किसान यदि बीमा नहीं करवाना चाहते, तो उन्हें कट-ऑफ तिथि से सात दिन पहले यानी 24 दिसंबर 2025 तक अपने ऋणदाता बैंक में लिखित घोषणा पत्र देना होगा। फसल परिवर्तन करवाने वाले किसान 29 दिसंबर 2025 तक अपने बैंक में परिवर्तन दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि रक्षक पोर्टल, दूरभाष संख्या 14447, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्हाट्सऐप नंबर 7065514447, उपनिदेशक कृषि कार्यालय या संबंधित खंड कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *