भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 भिड़ंत आज से, कटक में पहला मुकाबला
शुभमन गिल (बाएं) और हार्दिक पंड्या दोनों इस सीरीज से वापसी करेंगे।
कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज कटक के बाराबाती स्टेडियम से होने जा रहा है। भारत जहां वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर उत्साहित है, वहीं साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2-0 जीतकर टी-20 में भी मजबूत शुरुआत करना चाहेगा। प्रोटियाज ने भारत में पिछली टी-20 सीरीज 2015 में जीती थी, जिसके बाद वे तीन दौरों में कोई सीरीज नहीं जीत पाए। ओवरऑल आंकड़ों में भी बढ़त भारत की है। अब तक हुई 10 टी-20 सीरीज में भारत ने 5 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं।
दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 18 और अफ्रीका ने 12 जीते। भारतीय जमीन पर 12 मैचों में अफ्रीका छह जीत के साथ मामूली बढ़त रखता है, जबकि भारत पांच मैच जीत पाया है। आज शाम 7 बजे पहला मैच शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं।
भारत के लिए इस साल टी-20 में सबसे बड़ी उम्मीद अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 756 रन बनाए हैं और वे इस समय टीम के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती 16 मैचों में 26 विकेट लेकर सबसे सफल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस 395 रन बनाकर शीर्ष बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं, जबकि गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश 11 मैचों में 17 विकेट लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कटक की लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। ओस पड़ने के कारण दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी आसान हो सकती है, इसलिए टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती हैं। यहां भारत का सर्वोच्च टी-20 स्कोर 180 रहा है और इस मैदान पर भारत को दो बार अफ्रीका ने ही हराया है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है और रात के समय तापमान करीब 12 डिग्री तक जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम करेंगे। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए आज का मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
