January 7, 2026

बंगाल चुनावी रण में तीखी जुबानी जंग: ममता ने अमित शाह पर साधा निशाना, BJP ने घुसपैठ और कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा

Fierce verbal war in Bengal election battle: Mamata targets Amit Shah, BJP attacks government on infiltration and law and order

बंगाल चुनावी रण में तीखी जुबानी जंग: ममता ने अमित शाह पर साधा निशाना, BJP ने घुसपैठ और कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान तेजी से बढ़ता दिख रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों ने राजनीतिक माहौल को और तीखा कर दिया है। बांकुरा में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर महाभारत के पात्रों से तुलना करते हुए हमला बोला और कहा कि चुनाव आते ही “दुर्योधन और दुशासन” नजर आने लगते हैं। उन्होंने घुसपैठ, जमीन और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा के आरोपों को खारिज किया। वहीं, कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह ने ममता सरकार को घुसपैठ, महिला सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर विफल बताया। दोनों नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप से साफ है कि बंगाल में चुनावी मुकाबला अब पूरी तरह आक्रामक मोड में आ चुका है।

ममता बनर्जी का पलटवार
बांकुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा जानबूझकर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर चुनाव से पहले घुसपैठ और सुरक्षा जैसे मुद्दों को हवा देती है। ममता ने सवाल उठाया कि यदि राज्य सरकार ने जमीन नहीं दी, तो पेट्रापोल और अंडाल में परियोजनाओं के लिए जमीन किसने उपलब्ध कराई।

घुसपैठ के आरोपों पर सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का यह दावा गलत है कि घुसपैठ सिर्फ बंगाल से ही होती है। उन्होंने पहलगाम और दिल्ली की घटनाओं का जिक्र करते हुए पूछा कि उन हमलों के पीछे कौन जिम्मेदार था। उन्होंने कहा कि SIR के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है और जनता को डराया जा रहा है।

अमित शाह का बड़ा हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठ एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन चुका है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। शाह ने दावा किया कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो राज्य में घुसपैठ पूरी तरह रोकी जाएगी।

महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था
शाह ने संदेशखाली और आरजी कर अस्पताल रेप केस का हवाला देते हुए कहा कि बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी शासन में लोग भय के माहौल में जी रहे हैं।

विकास और केंद्रीय योजनाओं पर आरोप
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देशभर में गरीबी उन्मूलन के लिए काम कर रही है, लेकिन बंगाल में केंद्र की योजनाएं राज्य सरकार की वजह से ठप पड़ी हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना लागू न करने और किसानों के पैसे वापस लौटने का मुद्दा भी उठाया।

2026 चुनाव का ऐलानिया संदेश
अमित शाह ने भरोसा जताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ममता सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है।

सियासी संकेत
बंगाल विधानसभा का कार्यकाल मई 2026 तक है और मार्च–अप्रैल में चुनाव संभावित हैं। 294 सीटों वाले इस राज्य में ममता बनर्जी और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई तय मानी जा रही है। मौजूदा बयानबाजी ने साफ कर दिया है कि आने वाले महीनों में बंगाल की राजनीति और ज्यादा गर्म होने वाली है।

About The Author