डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान 2025: शिक्षा, पत्रकारिता और समाजसेवा के योगदान को अंबेडकर सम्मान
प्रो. मनोज कुमार कैन सहित 30 लोगों को डॉ. अंबेडकर नेशनल अवार्ड।
नई दिल्ली। शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा, पत्रकारिता और महिला कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में “डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान-2025” समारोह का आयोजन किया गया। फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस और संत शेरसिंह रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित 30 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा, सामाजिक न्याय और समरस समाज के निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने वाले शिक्षाविदों, पत्रकारों और समाजसेवियों के कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में पीजीडीएवी कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार कैन को भी उनके अकादमिक योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
गांधी भवन में भव्य सम्मान समारोह
दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन ऑफ कॉलेजिज दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. बाला राम पाणि ने की। मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय प्रो. राजबीर सोलंकी और संयुक्त कुलानुशासक दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. गीता सहारे रहीं।
वक्ताओं ने किया अंबेडकर विचारधारा का स्मरण
मुख्य अतिथि प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि डॉ. अंबेडकर विश्व के सबसे बड़े सामाजिक न्याय के योद्धा थे और उनके संघर्षों से ही समतामूलक समाज की नींव पड़ी। प्रो. गीता सहारे ने महिलाओं के उत्थान में बाबा साहब के योगदान को ऐतिहासिक बताया। प्रो. राजबीर सोलंकी ने कहा कि भेदभाव मुक्त समाज का निर्माण ही अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इन विभूतियों को मिला सम्मान
इस अवसर पर प्रथम डॉ. अंबेडकर नेशनल अवार्ड प्रो. बाला राम पाणि को दिया गया। अन्य सम्मानितों में पूर्व डूटा अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी, संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज वर्मा, हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा, अदिति कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नीलम राठी, महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. संजीव तिवारी, पीजीडीएवी कॉलेज के प्रो. मनोज कुमार कैन, आत्माराम कॉलेज के प्रो. संदीप, डीटीयू के प्रो. जयगोपाल शर्मा, एमडीयू के प्रो. हरिओम दहिया, पत्रकार धर्मेंद्र डागर (दैनिक भास्कर), रश्मि शर्मा (अमर उजाला), लोकेश शर्मा (दैनिक जागरण), मृत्युंजय राय (पंजाब केसरी), कुमार मंगलम तिवारी (नवोदय टाइम्स) सहित कई शिक्षाविद, पत्रकार और समाजसेवी शामिल रहे।
सामाजिक जागरूकता का संदेश
ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो. हंसराज सुमन ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जो समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट उपेक्षित वर्गों के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
