सिनेमा: जय भानुशाली–माही विज ने अलग होने का फैसला
जय भानुशाली और माही विज ने टीवी शो ‘नच बलिए 5’ जीता था।
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस फैसले की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक साझा बयान जारी कर दी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयान में जय और माही ने कहा कि वे जीवन के सफर में अब अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान, सहयोग और दोस्ती बनाए रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय शांति और समझदारी के साथ लिया गया है।
बच्चों की जिम्मेदारी पहले
अपने बयान में दोनों ने बच्चों का खास तौर पर जिक्र किया। जय और माही ने कहा कि उनके बच्चे तारा, खुशी और राजवीर हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेंगे। वे बच्चों के लिए अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए मिलकर फैसले लेते रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चों की परवरिश और भावनात्मक जरूरतों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
‘इस कहानी में कोई विलेन नहीं’
जय और माही ने साफ किया कि उनके अलग होने के पीछे किसी तरह की नकारात्मकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के कयास लगाने से पहले पूरे बयान को समझें। दोनों ने कहा कि इस रिश्ते के अंत को किसी विवाद या आरोप से जोड़कर न देखा जाए, क्योंकि इस कहानी में कोई विलेन नहीं है।
2011 में हुई थी शादी
जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी। साल 2017 में दोनों ने अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया, जबकि 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। यह जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में एक मजबूत और आदर्श कपल मानी जाती रही है।
टीवी इंडस्ट्री में मजबूत पहचान
जय और माही दोनों ही सफल टीवी कलाकार हैं। उन्होंने ‘नच बलिए 5’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे रियलिटी शोज में साथ हिस्सा लिया। जय ‘कयामत’, ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘बिग बॉस 15’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं, वहीं माही ‘लागी तुझसे लगन’, ‘बालिका वधू’ और ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ में अपनी अभिनय क्षमता दिखा चुकी हैं। अलगाव की घोषणा के बाद जय भानुशाली सोशल मीडिया और गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं।
