December 14, 2025

ज्ञान नगर में पेयजल लाइन बदलने से विकास कार्यों को गति

Changing the drinking water line in Gyan Nagar accelerates development work

सोनीपत: विकास कार्यों को शुरु करवाते हुए विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन।

सोनीपतसोनीपत में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होती दिख रही है। सोमवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड संख्या 11 के ज्ञान नगर में नगर निगम द्वारा शुरू किए गए कार्यों का शुभारंभ किया। निगम पार्षद इंदु संजीव वलेचा भी उनके साथ मौजूद रहीं। क्षेत्रवासियों ने दोनों जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया और लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के लिए धन्यवाद दिया।

ज्ञान नगर में कई महीनों से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायतें मिल रही थीं। पुरानी लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शिकायतें संज्ञान में आते ही पाइपलाइन बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई और अब लगभग 42 लाख रुपये की लागत से ज्ञान नगर और भीम नगर की सभी गलियों तथा मुख्य मार्ग पर नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य के पूरा होने के बाद क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने मौके पर उपस्थित संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि पूरे कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाए ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके। मौके पर पार्षद इंदु संजीव वलेचा, अशोक गर्ग, मदन सिंह जोगी, मुकेश वर्मा, जगदीश, राजेंद्र फौजी, राजबीर राठी, जयकिशन, कांता, भटेरी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *