बांग्लादेश का बड़ा फैसला: टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम; खेल मंत्री ने फैसले की जानकारी दी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है।
ढाका। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट जगत में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बांग्लादेश की टीम इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यह फैसला हालिया घटनाक्रमों के बाद लिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL से बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद BCB ने यह कड़ा रुख अपनाया। बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि BCB ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन बांग्लादेश सरकार में खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर इस फैसले का समर्थन किया है।
BCB ने ICC से की स्थान बदलने की मांग
रिपोर्ट के अनुसार, BCB ने ICC को सूचित किया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बांग्लादेशी टीम भारत में खेलने में सहज नहीं है। इसलिए उसके सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाएं। अब अंतिम फैसला ICC को लेना है, क्योंकि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है और सभी टीमों की यात्रा व अन्य व्यवस्थाएं फाइनल हो चुकी हैं।
भारत में ही शेड्यूल थे बांग्लादेश के मैच
टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के चारों मुकाबले भारत में निर्धारित हैं। इनमें से तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। ऐसे में स्थान परिवर्तन ICC के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।
मुस्तफिजुर रहमान विवाद बना कारण
3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उनके IPL में खेलने का विरोध तेज हो गया था। इसके बाद BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला जरूरी था।
बांग्लादेश में हिंसा से माहौल गरम
पिछले 15 दिनों में बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या की खबरों के बाद यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया। इसी पृष्ठभूमि में बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने को लेकर असहजता जताई है।
बांग्लादेश का ग्रुप सबसे कठिन
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश जिस ग्रुप में है, उसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। यह ग्रुप टूर्नामेंट का सबसे कठिन ग्रुप माना जा रहा है।
20 फरवरी तक चलेगा ग्रुप स्टेज
ग्रुप स्टेज के मुकाबले 7 फरवरी से 19 फरवरी तक खेले जाएंगे। इसके बाद 21 फरवरी से सुपर-8 चरण शुरू होगा। फाइनल चरण की तैयारियों के बीच बांग्लादेश के फैसले ने ICC के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।
