November 9, 2025

गन्नौर में भक्ति और भाईचारे संग निकली बाबा श्याम यात्रा

Baba Shyam Yatra started with devotion and brotherhood in Ganaur.

सोनीपत श्री श्याम जन्मोत्सव पर द्वादशी संकीर्तन मंडल, गन्नौर की पैदल निशान यात्रा को आरंभ करवाते विधायक

सोनीपत, (अजीत कुमार)। श्री श्याम जन्मोत्सव पर द्वादशी संकीर्तन मंडल, गन्नौर की ओर से 8वीं भव्य पैदल निशान यात्रा रविवार को उत्साह से निकाली गई। यह यात्रा रेलवे रोड स्थित शिव पार्क से शुरू होकर चुलकाना धाम तक गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा मार्ग जय श्री श्याम के जयकारों से गुंजायमान रहा।

यात्रा का शुभारंभ विधायक देवेंद्र कादियान ने बाबा श्याम का ध्वज उठाकर किया। उन्होंने कहा कि गन्नौर की पैदल यात्रा आस्था और भाईचारे की मिसाल है। बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी प्रेम की भावना को भी मजबूत करती है। ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा को जीवित रखते हैं।

यात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग गीत-संगीत और भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़े। पूरे कस्बे का वातावरण भक्तिमय बना रहा। आयोजन समिति के सुनील दीवान ने बताया कि 4 नवंबर को शाम सवा 6 बजे बादशाही रोड स्थित दीवान गार्डन में भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा। इसमें कोलकाता से आए प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल, विजय राजपूत, सुनील शर्मा और ट्विंकल शर्मा बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे।

दीवान ने सभी स्थानीय निवासियों से परिवार सहित इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। यात्रा के सफल आयोजन में अंशुल जिंदल, महेंद्र वत्स, सुनील जैन, महेश गोयल, सन्नी हसीजा, सन्नी मेहता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गन्नौर की यह यात्रा भक्ति, अनुशासन और एकता की झलक प्रस्तुत करती रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *