December 14, 2025

आसिम मुनीर ने संभाली CDF की कमान, भारत और तालिबान को कड़ी चेतावनी

Asim Munir takes command of CDF, stern warning to India and Taliban

आसिम मुनीर ने सोमवार (8 दिसंबर) को CDF का पदभार संभाला और कार्यक्रम को संबोधित किया।

रावलपिंडी। पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार को रावलपिंडी स्थित GHQ में आयोजित समारोह में पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में मुनीर ने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश दिया और कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान पर कोई हमला होता है तो उसका जवाब पहले से भी ज्यादा तेज और कड़ा होगा। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी गलतफहमी में न रहे।

मुनीर ने कहा कि आधुनिक युद्ध अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस, इन्फॉर्मेशन वॉर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे नए क्षेत्रों तक पहुंच चुका है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों और सेना को इन बदलती चुनौतियों के अनुसार खुद को ढालना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मई में पाकिस्तान ने उनके नेतृत्व में भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना और नागरिकों के धैर्य की सराहना की।

मुनीर ने अपने संबोधन में अफगान तालिबान को भी दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार को पाकिस्तान या फिर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) में से किसी एक को चुनना होगा। पाकिस्तान शांति पसंद देश है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तालिबान पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों को समर्थन दे रहा है और पहले भी दावा किया था कि इन ग्रुपों को भारत से मदद मिलती है।

पाकिस्तान सरकार ने 4 दिसंबर को आसिम मुनीर को देश का पहला CDF और साथ ही चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) नियुक्त किया था। दोनों पदों पर उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। उन्हें इसी साल फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था। पाकिस्तान की संसद द्वारा 27वें संवैधानिक संशोधन पास होने के बाद यह नया पद बनाया गया, जिससे मुनीर को सेना, सुरक्षा एजेंसियों और परमाणु हथियारों पर पूर्ण नियंत्रण मिल गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *