सोनीपत: अंकित मल्होत्रा विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण जिला सहसंयोजक नियुक्त
जिला सहसंयोजक नियुक्त होने पर अंकित मल्होत्रा का फूलमालाओं पहनाकर स्वागत करते शहर के लोग।
गन्नौर। पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा को भाजपा द्वारा विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) का जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर के लोगों ने अंकित मल्होत्रा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। अंकित मल्होत्रा ने जिला सहसंयोजक नियुक्त होने पर अंकित मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज एवं गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेंगे। इस अवसर पर हरीश वाधवा, बिल्लू सैनी, पूर्व पार्षद हरीश मदान, प्रवेश मदान आदि मौजूद रहे।
