January 26, 2026

सोनीपत: राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन, 400 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

State level weightlifting championship concludes, 400 athletes show their strength

खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम हैः विधायक कादियान

गन्नौर, अजीत कुमार। गन्नौर के कुराड़ स्थित श्योर 60 गुरुकुल प्रांगण में सोनीपत वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय हरियाणा राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 400 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया और अपनी ताकत व तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम हैं। पढ़ाई के साथ खेलों को अपनाने से शारीरिक फिटनेस के साथ अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज खेलों की नर्सरी बन चुका है और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में 86 केजी महिला सीनियर वर्ग में रश्मी (करनाल) ने प्रथम और तन्नू (हिसार) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 86 केजी जूनियर वर्ग में राघव (करनाल) प्रथम और मिरल कंबोज (सोनीपत) द्वितीय रहे। 79 केजी यूथ पुरुष वर्ग में विशाल (चरखी दादरी) प्रथम और अनंत शर्मा (रोहतक) द्वितीय रहे। 79 केजी जूनियर पुरुष में आर्यन ठाकरान (रोहतक) प्रथम व अनंत शर्मा (रोहतक) द्वितीय रहे, जबकि 79 केजी सीनियर पुरुष वर्ग में आर्यन ठाकरान (रोहतक) प्रथम और अंकित (करनाल) द्वितीय रहे। 88 केजी यूथ पुरुष वर्ग में हेमराज (गुरुग्राम) प्रथम और शाह हुसैन (नूंह) द्वितीय रहे। 88 केजी जूनियर पुरुष में मयंक (सोनीपत) प्रथम और तुषार (रोहतक) द्वितीय रहे, वहीं 88 केजी सीनियर पुरुष वर्ग में शंकर (रोहतक) प्रथम और राहुल (नूंह) द्वितीय रहे। पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

के कुराड़ स्थित श्योर 60 गुरुकुल प्रांगण में सोनीपत वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय हरियाणा राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 400 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया और अपनी ताकत व तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम हैं। पढ़ाई के साथ खेलों को अपनाने से शारीरिक फिटनेस के साथ अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज खेलों की नर्सरी बन चुका है और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में 86 केजी महिला सीनियर वर्ग में रश्मी (करनाल) ने प्रथम और तन्नू (हिसार) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 86 केजी जूनियर वर्ग में राघव (करनाल) प्रथम और मिरल कंबोज (सोनीपत) द्वितीय रहे। 79 केजी यूथ पुरुष वर्ग में विशाल (चरखी दादरी) प्रथम और अनंत शर्मा (रोहतक) द्वितीय रहे। 79 केजी जूनियर पुरुष में आर्यन ठाकरान (रोहतक) प्रथम व अनंत शर्मा (रोहतक) द्वितीय रहे, जबकि 79 केजी सीनियर पुरुष वर्ग में आर्यन ठाकरान (रोहतक) प्रथम और अंकित (करनाल) द्वितीय रहे। 88 केजी यूथ पुरुष वर्ग में हेमराज (गुरुग्राम) प्रथम और शाह हुसैन (नूंह) द्वितीय रहे। 88 केजी जूनियर पुरुष में मयंक (सोनीपत) प्रथम और तुषार (रोहतक) द्वितीय रहे, वहीं 88 केजी सीनियर पुरुष वर्ग में शंकर (रोहतक) प्रथम और राहुल (नूंह) द्वितीय रहे। पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

About The Author