सोनीपत में ईंट भट्ठा मजदूर का अपहरण और फिरौती वसूली का मामला
सोनीपत: खरखौदा पुलिस थाना का फाइल फोटो।
सोनीपत। सोनीपत में एक ईंट भट्ठा मजदूर के अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट, नकदी और मोबाइल छीनने तथा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बिहार के समस्तीपुर निवासी और फिलहाल दिल्ली मुंगेसपुर में रहने वाले अनिल कुमार महतो ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार 24 नवंबर 2025 को वे फरमाना रोड स्थित भट्ठे से लौटते समय रास्ते में बाइक खराब होने पर अम्बेडकर चौक, खरखौदा स्थित संदीप बाइक मिस्त्री के पास रुक गए। इसी बीच उनका परिचित वीरेंद्र वहां पहुंचा और बिना कारण हमला कर उनकी बाइक, मोबाइल और सामान छीन लिया तथा सहायता के लिए फोन लगाने से रोक दिया।
आरोप है कि वीरेंद्र उन्हें ट्रैक्टर पर बैठाकर जबरन खरखौदा क्षेत्र में स्थित अपनी सैंटरिंग दुकान पर ले गया, जहां उसने अपने बेटे और भतीजे परवेश को बुलाकर पीड़ित को कमरे में बंद किया। तीनों ने उनकी तलाशी लेकर जेब में रखे बीस हजार रुपए ले लिए और धमकियों के बीच पेटीएम से बीस हजार रुपए और अपने खाते में डलवाए। इसके बाद परवेश उन्हें कार से दूसरे कमरे में ले गया, जहां देर रात तक मारपीट की गई और दो लाख रुपए की मांग रखी गई। अनिल कुमार ने रिश्तेदारों को फोन किया, पर देर रात होने के कारण मदद नहीं मिल सकी।
पीड़ित का कहना है कि जाते समय आरोपियों ने चार अज्ञात युवकों को उन्हें निगरानी में रखने के लिए छोड़ दिया, जो पूरी रात कमरे के बाहर और अंदर नजर रखते रहे। सुबह करीब पांच बजे दो युवक सो गए और बाकी चले गए, जिसके बाद वे वहां से भागकर मुंगेसपुर स्थित अपने भाई के पास पहुंचे। कुछ दिन डर के कारण छिपकर रहे और निजी मेडिकल स्टोर से इलाज कराया।
पुलिस को सूचना मिलने पर खरखौदा थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों द्वारा छीनी गई राशि, मोबाइल और मोटरसाइकिल वापस दिलाने तथा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
