November 8, 2025

नीरज कुमार ठरू बने सोनीपत-राई विधानसभा इंचार्ज व भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी

Neeraj Kumar Tharu became the in-charge of Sonipat-Rai Assembly and BJP District Office in-charge.

नीरज कुमार ठरू बने सोनीपत-राई विधानसभा इंचार्ज व भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी

सोनीपत, अजीत कुमार। भारतीय जनता पार्टी, सोनीपत जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद संगठनात्मक जिम्मेदारियों में अहम बदलाव किए हैं। पार्टी की ओर से दो जिला महामंत्रियों को विभिन्न विधानसभाओं का पूर्णकालिक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसमें तरुण देवीदास को गन्नौर और खरखौदा विधानसभाओं का प्रभारी बनाया गया है, वहीं नीरज कुमार ठरू को सोनीपत और राई विधानसभाओं का फुल फ्लैज इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही भाजपा सोनीपत जिला कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी भी नीरज कुमार ठरू को सौंपी गई है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

नियुक्ति के बाद नीरज कुमार ठरू ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाऊंगा। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि भाजपा सोनीपत में और अधिक सशक्त बन सके।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए नीरज कुमार ठरू को शुभकामनाएं दीं और संगठन में नए उत्साह का माहौल व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *