सोना-चांदी के दाम में फिर गिरावट: 8 दिन में ₹10,000 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
सोना ₹1,913 और चांदी ₹1,631 सस्ती हुई।
नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी 28 अक्टूबर को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार 10 ग्राम सोने का भाव ₹1,913 घटकर ₹1,19,164 रह गया है, जबकि चांदी ₹1,631 गिरकर ₹1,43,400 प्रति किलो पर आ गई है। कुछ ही दिनों पहले सोना ₹1,29,584 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, लेकिन अब यह 8 दिनों में ₹10,420 सस्ता हो चुका है। वहीं, चांदी भी ₹25,830 रुपए तक सस्ती हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली के बाद घरेलू मांग में कमी, ग्लोबल टेंशन में कमी और निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग इसके प्रमुख कारण हैं।
सोना-चांदी के दाम में लगातार गिरावट
आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 19 अक्टूबर को सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन अब यह ₹1,19,164 पर आ गया है। वहीं चांदी ₹1,69,230 से गिरकर ₹1,43,400 प्रति किलो हो गई है।
गिरावट के तीन मुख्य कारण
सीजनल डिमांड में गिरावट:
दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के बाद बाजार में सोने-चांदी की खरीदी कम हो गई है।
ग्लोबल टेंशन में कमी:
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव घटने से निवेशकों ने ‘सेफ-हेवन’ माने जाने वाले गोल्ड में निवेश घटाया है।
प्रॉफिट बुकिंग:
ऊंचे भावों के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू किया है, जिससे बाजार में बिकवाली बढ़ी है।
खरीदते समय रखें सावधानी
सोना खरीदते समय हमेशा बीआईएस हॉलमार्क वाला गोल्ड लें और इसकी कीमत को विश्वसनीय स्रोतों से क्रॉस-चेक करें। वर्तमान में सोने की कीमत 24, 22 और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होती है। इस वर्ष अब तक सोना ₹43,000 और चांदी ₹57,000 महंगी हुई है, लेकिन फिलहाल बाजार में गिरावट का दौर जारी है।
