November 9, 2025

बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने समस्तीपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत की, कहा– बिहार फिर लाएगा एनडीए सरकार

PM Modi launches election campaign from Samastipur, says Bihar will again bring NDA government

पीएम ने कहा कि इस बार हम जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं।

समस्तीपुर, बिहार।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। मंच से जब अनाउंसर ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भाषण के लिए बुलाया, तो प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा— “चिराग नहीं, नीतीश भाषण देंगे।” इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब दस मिनट का संबोधन दिया और फिर प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित किया।

मोबाइल की रोशनी से ‘लालटेन’ पर प्रहार
सभा में पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा और पूछा— “इतनी रोशनी में भी लालटेन की जरूरत है क्या?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मोबाइल महंगा था, लेकिन अब एनडीए सरकार ने इसे सस्ता कर युवाओं के लिए नया बाजार बनाया है। उन्होंने कहा— “इस चाय वाले ने डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया।”

PM Modi launches election campaign from Samastipur, says Bihar will again bring NDA government
बेगूसराय में पीएम ने सभी कैंडिडेट्स को खड़ा करवाया बीच में अपने लिए जगह बनवाकर हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई।

छठ व्रतियों को सूप और जनता को संदेश
बेगूसराय में पीएम मोदी ने छठ व्रतियों को सूप भेंट किए और शारदा सिन्हा को याद किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया, महिलाओं के जीवन को आसान बनाया, और युवाओं को अवसर दिए हैं।” मंच पर अंधेरा देखकर गिरिराज सिंह ने माइक से लाइट का इंतजाम करने को कहा।

‘महालठबंधन’ पर हमला
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, “एक तरफ एनडीए है, जहां नीतीश जी, चिराग जी जैसे समझदार नेता हैं। दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है — अटक, लटक, झटक, पटक दल।” उन्होंने कहा कि राजद ने बिहार को “जंगलराज” और पलायन की त्रासदी दी, फैक्ट्रियों पर ताले लगवाए और लोगों के भविष्य को अंधकार में धकेला।

PM Modi launches election campaign from Samastipur, says Bihar will again bring NDA government
बेगूसराय में पीएम ने सभी कैंडिडेट्स को खड़ा करवाया बीच में अपने लिए जगह बनवाकर हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई।

जंगलराज से सुशासन तक का सफर
मोदी ने याद दिलाया कि 2005 में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। अब बिहार को सुशासन से समृद्धि की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा, “नीतीश बाबू के नेतृत्व में इस बार एनडीए पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा। बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार लाएगा।”

महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के जीवन को सरल बनाना सरकार की प्राथमिकता है। शौचालय, उज्जवला योजना, रोजगार सहायता और डिजिटल सशक्तिकरण इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा— “हम युवाओं को सुनहरा भविष्य देना चाहते हैं, लेकिन राजद-कांग्रेस सिर्फ परिवार बचाने में लगे हैं।”

PM Modi launches election campaign from Samastipur, says Bihar will again bring NDA government
प्रधानमंत्री के साथ कर्पूरी ग्राम में नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

नारा दिया – नई रफ्तार से चलेगा बिहार
अपने भाषण का समापन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुशासन और विकास के लिए एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश दें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *